देहरादून। टिहरी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नई टिहरी का मुख्यालय नरेंद्र नगर में ही रहेगा। आवास विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में उक्त कार्यालय नई टिहरी में खोलने के आदेश किए गए थे। लेकिन अब यहां स्वतंत्र उपाध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने के बाद आवास विभाग ने एक बार फिर मुख्यालय नरेंद्र नगर में करने के आदेश जारी कर दिए हैं।