8 Aug 2025, Fri

नरेंद्रनगर से 11 विभागों को नई टिहरी लाने की उम्मीद बढ़ी

टिहरी। डीएम के आदेश के बाद एक बार फिर नरेंद्रनगर में जमे 11 विभागों के जिला मुख्यालय हस्तांतरित होने की उम्मीद बढ़ गई है। विभागों की खींचतान को लेकर एक बार फिर राजनीतिक रस्सा-कस्सी बढ़ने की उम्मीद भी है। 2016 में उच्च न्यायलय भी सभी महकमों को जिला मुख्यालय शिफ्ट करने के आदेश कर चुका है, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते यह विभाग जिला मुख्यालय नहीं आ पाये थे। जिलास्तरीय एक दर्जन से अधिक विभाग नरेंद्रनगर में जमे हैं। जिसके चलते टिहरी मुख्यालय आने वाले स्थानीय लोगों को अपने काम के लिए बेवजह नरेंद्रनगर के चक्कर काटने पड़ते हैं। अविभाजित उत्तरप्रदेश में भी इन विभागों को जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थानांतरित होने आदेश हुये थे। बीते दिनों नागरिक मंच ने भी नरेंद्रनगर में जमे विभागों को नई टिहरी स्थानांतरित किये जाने का मामला जोर-शोर से उठाया था। पूर्व में एकता मंच के आकाश कृषाली व पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली भी इन विभागों को जिला मुख्यालय लाने को तत्पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *