27 Aug 2025, Wed

नये वर्ष का पहला दिन एक-दूसरे को बधाइयां देने में गुजरा 

देहरादून। नये वर्ष-2020 को मनाने की उत्सुकता तथा उसमें नये सिरे से कुछ अच्छा करने के जुनून का उदय आज बुधवार से प्रारंभ हो चुका है। इस नये साल का गर्मजोशी से आगाज बीती देर रात्रि ही हो चुका था। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोग नव वर्ष के जश्न में सराबोर नजर आये। नये साल का नये-नये अंदाज में जश्न और उत्साह मनाने के लिए विभिन्न होटलों और कुछ सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते दिखाई दिए।
देहरादून के पॉश इलाकों की बात करें तो राजपुर रोड पर स्थित फोर प्वाइंट होटल में शहर के नामचीन लोग मौजूद रहे और वे नए साल के आगाज पर जश्न मनाते हुए दिखे। यहां विदेश से लेकर देश के बड़े शहरों से लोग मौजूद थे। उनका कहना था कि वह नए साल के इस विशेष मौके पर वे खास तौर पर देहरादून आए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून नए साल के जश्न के लिए एक महफूज और बेहतरीन जगह है। इतना ही नहीं नए वर्ष के इस जश्न में कुछ ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने उत्तराखंड में नववर्ष मनाने की कुछ खास वजह बताई। ऋषिकेश की रहने वाली एक महिला वंदना ने बताया कि उत्तराखंड में न्यू ईयर मनाना उनके लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि है जिसका परिचय हाल ही के समय में प्रदेश ने दिया है। उन्होंने कहा कि देश में नागरिकता कानून को लेकर जहां पूरे देश मंे हंगामा देखने को मिला, तो केवल उत्तराखंड एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां लोगों ने शांति का परिचय दिया और लोग किसी के बरगलाने में नहीं आए। बड़े होटलों के साथ ही देहरादून के केंद्र बिंदु घंटाघर पर भी हमें कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया। यहां खाने के बड़े-बड़े स्टॉल और डांस फ्लोर तो नजर नहीं आया। लेकिन लोगों के जश्न के जोश में बिल्कुल भी कमी यहां नजर नहीं आई। घंटाघर स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स के बाहर लोगों का एक हुजूम नए साल का स्वागत करता नजर आया। यह स्वागत बडेे-बड़े होटलों में हो रहे स्वागत से कई गुना ज्यादा जोशीला नजर आया। लोग आतिशबाजी कर रहे थे और आसमान की ओर खुशी के साथ गुब्बारे उड़ा रहे थे। बहरहाल आज नये वर्ष के पहले दिन सवेरा होते ही लोग घरों से जैसे ही निकलते रहे तो उनमें एक-दूसरे को नये साल की बधाई देने के अल्फाज ही तैर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *