30 Jun 2025, Mon

नया आग़ाज़ कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन

नई टिहरी। भारत देश की एकता,अखण्डता, संप्रभुता एवं “वसुधैव कुटुमबकम” की भावना को स्वीकार तथा साकार कर वैश्विक पटल पर एक नए कलेवर में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के स्वप्न को साकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग़ के तत्वावधान में मंगलवार को एक नया आग़ाज़ कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग ने किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अर्चना गौतम की अध्यक्षता में तीनदिवसीय एक ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया।  प्राचार्या प्रो०अर्चना गौतम द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रो० गौतम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा हमारी युवा पीढ़ी को अपने अस्तित्व एवं संविधान के साथ साथ अपने मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों का उचित पालन एवं सम्मान करने की सीख भी मिलेगी।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० मधु बाला जुवाठा ने बताया कि ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला आगामी तीन दिनों तक अपने निर्धारित समयानुसार अनवरत चलेगी, जिसमें राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर डॉ० मनोज कुमार, डॉ० ब्रीश कुमार, डॉ० परमानंद चौहान, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० दिनेश चंद्रा, रेशमा बिष्ट, विनोद कुमार, सुशील चन्द आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *