24 Aug 2025, Sun

नए साल को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां की रद्द

देहरादून। नए साल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग ने सभी डॉक्टर की छुट्टियां रद्द करने के अलावा चिकित्सकों को ड्यूटी पर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं। देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी जोशी का कहना है कि नए साल को देखते हुए सभी चिकित्सकों की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही सभी अस्पतालों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें, क्योंकि नए साल का जश्न मनाते हुए संभावित दुर्घटनाओं की आशंका सदैव बनी रहती है। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को कहा गया है कि अस्पताल आपात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपनी ओर से सभी तैयारियां पूरी कर लें। दरअसल, शहर में नए साल का स्वागत करने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे मे दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ड्यूटी बढ़ा दी गयी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। नए साल के जश्न के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने सभी सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके अलावा सभी अस्पतालों को यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी के प्रति अलर्ट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *