22 Jul 2025, Tue
देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने रविवार को राजभवन में चल रही दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी ‘बसंतोत्सव 2021’ का समापन किया। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस वर्ष बीएचईएल को 18 श्रेणियों, उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 श्रेणियों में, आई.एम.ए. को 06 श्रेणियों में, ओ.एन.जी.सी को 13 श्रेणियों में, तथा आई.आई.टी रूड़की को 06 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। बीएचईएल को सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर चल बैजयंती (रनिंग ट्राफी) प्रदान की गई। 11 श्रेणियों की 46 उपश्रेणियों में 132 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं 14 सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये। खाद्य पुष्प (फ्लावर्स यूज्ड फॉर इडीबल पर्पज) की श्रेणी में ओएनजीसी को प्रथम, फ्रेश पेटल रंगोली में एकता वीना को प्रथम तथा ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में शैली को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी को लोगों के लिये अधिक से अधिक उपयोगी तथा लाभदायक बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में सेब-लीची महोत्सव के आयोजन का भी निर्णय लिया है। समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री Subodh Uniyal , सचिव उद्यान श्री हरबंस सिंह चुघ, निदेशक उद्यान डाराज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने रविवार को राजभवन में चल रही दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी ‘बसंतोत्सव 2021’ का समापन किया। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री श्री Tirath Singh Rawat जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस वर्ष बीएचईएल को 18 श्रेणियों, उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 श्रेणियों में, आई.एम.ए. को 06 श्रेणियों में, ओ.एन.जी.सी को 13 श्रेणियों में, तथा आई.आई.टी रूड़की को 06 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। बीएचईएल को सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर चल बैजयंती (रनिंग ट्राफी) प्रदान की गई। 11 श्रेणियों की 46 उपश्रेणियों में 132 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं 14 सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये। खाद्य पुष्प (फ्लावर्स यूज्ड फॉर इडीबल पर्पज) की श्रेणी में ओएनजीसी को प्रथम, फ्रेश पेटल रंगोली में एकता वीना को प्रथम तथा ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में शैली को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी को लोगों के लिये अधिक से अधिक उपयोगी तथा लाभदायक बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में सेब-लीची महोत्सव के आयोजन का भी निर्णय लिया है। समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल व उद्यान श्री हरबंस सिंह चुघ, निदेशक उद्यान डा. एचएस. बावेजा, सचिव राज्यपाल श्री बृजेश कुमार सन्त, अपर सचिव श्री राज्यपाल श्री जितेन्द्र सोनकर, सहित उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। एचएस. बावेजा, सचिव राज्यपाल श्री बृजेश कुमार सन्त, अपर सचिव श्री राज्यपाल श्री जितेन्द्र सोनकर, सहित उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *