विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने दो गोमांस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्करों के पास से पुलिस ने तीस किलो गोमांस बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
सहसपुर पुलिस को मुखबिर ने गोवंश तस्करी की सूचना दी। जिस पर पुलिस की एक टीम ने आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम खुशालपुर ईदगाह के पास पहुंची। पुलिस ने देखा की जरीफ के बाग के पास दो लोग एक थैले में सामान लेकर खड़े थे। जैसे आरोपियों ने पुलिस को देखा वे भागने लगे। लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने चारों ओर से घेरा बनाकर आरोपियों का पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर थैले में तीस किलो मांस मिला। पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर वह गोमांस निकला। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों फैजल पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ निन्ना और फुरकान पुत्र इरफान निवासी खुशालपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई विनोद कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार, इकरार, संदीप कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।