2 Jul 2025, Wed

देहरादून सचिवालय से हरिद्वार मेला कार्यालय तक हुई मैराथन दौड़

हरिद्वार। देहरादून सचिवालय से हरिद्वार मेला कार्यालय तक हुई मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जोकि सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनेस क्लब के तत्वाधान में निर्मल गंगा निर्मल कुम्भ अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को लेकर मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई।
यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हरकी पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुंची, जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया।जिसमे लगभग 24 लोगो ने जिसमे महिलायें व पुरुष शामिल रहे। मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *