देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के बाद भी मंगलवार की सुबह से ही बाजार में भीड़भाड़ होना शुरू हो गई। वहीं देहरादून के मुख्य बाजार और बाजार को जोड़ने वाले मार्गों पर दिनभर में कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई। हालत यह थी कि लोगों का पैदल सड़क पार करना तक मुश्किल हो रहा था। इसके साथ ही बाजार में खरीदारी करने वाले लोग और दुकानदार संक्रमण को लेकर लापरवाह नजर आए। सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का किसी ने भी ख्याल नहीं रखा।
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल शाम 7 बजे से लेकर 03 मई की सुबह 5 बजे तक कोरोना फर्फ्यू रहेगा।
देहरादून में भीड़ की वजह से मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जोखिम में पड़ सकती है। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।
यह भी पढ़ें… देहरादूनः मुख्यमंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
वहीं, दून पुलिस लोगों को रोकती दिखी। घंटाघर, तहसील चौक, कनक चौक एवं रिस्पना पुल के पास कई जगह वाहनों के साथ एंबुलेंस जाम में फंसी रही। बाजारों की सड़कों पर इतनी भीड़ थी कि पैदल चलना मुश्किल हो गया। सुबह से बाजारों की भीड़ भी बढ़ गई। राशन, सब्जी और जरूरत सामान की दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं, निरंजनपुर मंडी के पास पुलिस ने बेवजह घर से निकलने वालों के वाहनों को भी सीज किया।