देहरादून। देहरादून महायोजना 2041 को लेकर आयोजित एक परिचर्चा में लोगों ने देहरादून महायोजना को लेकर कई प्रश्न उठाए। गुरुवार को दून यूनिवर्सिटी स्थित सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, इंटेक और एसडीसी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस चर्चा में दूनवासियों ने देहरादून ड्राफ्ट मास्टर प्लान को लेकर कई सवाल उठाये। मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव की मौजूदगी में शहर के अनेक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया।
परिचर्चा के दौरान लोगों ने पूछा कि शहर में जब जमीन बची ही नहीं है तो मास्टर प्लान में आज की तुलना में जो चार गुना भवन बनाने का प्रस्ताव किया गया है, वे भवन कहां बनेंगे । कार्यक्रम का संचालन एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने किया।