देहरादून। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1624 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 36 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी हेतु 5, ई-पास हेतु 2, भोजन सम्बन्धी 3 तथा राशन हेतु 26 काल प्राप्त हुई। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अविध के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

