26 Oct 2025, Sun

देश-विदेश में पीड़ित मानवता की सेवा जुटा है गायत्री परिवार

हरिद्वार। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कृत संकल्पित अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भी पीछे नहीं है। एक ओर जहां यज्ञ, हवन, अनुष्ठान और आर्थिक सहयोग के मामले में राष्ट्रीय स्तर तक गायत्री परिवार कोरोना व्याधि से निपटने में शासन का सहयोग कर रहा है। वहीं क्षेत्रीय स्तर पर भी गायत्री परिजन आपदा प्रबंधन में सहयोग हेतु जी जान से लगे हैं।
     शांतिकुंज के व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना को गति दी है। वहीं नवरात्रि की पूर्णाहुति के दौरान होने वाले यज्ञ को भी सामूहिक स्तर पर न कर घर-घर की गयी। शांतिकंुज सहित देश भर के पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों एवं परिजनों ने पृथक् पृथक गायत्री यज्ञ कर चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। इस दौरान कोरोना से उपजे हालातों एवं उनके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से औषधीय जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से यज्ञ एवं गायत्री मंत्र जप कर वातावरण शोधन का प्रयास की गयी। यज्ञ के दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग को फालो किया गया। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डाॅ प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी के निर्देशन में पूरे देश के गायत्री साधकों ने अपने अनुष्ठान के अलावा कोरोना वायरस से निपटने में जुटे शासन का जी जान से सहयोग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधकों ने कन्या भोज के स्थान में प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में जुटे हैं। शांतिकंुज सहित पूरे देश भर में गायत्री साधकों ने कई हजार भोजन के पैकेट तैयार कर रहे हैं, जिसे स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।
  शिवप्रसाद मिश्र ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पुणे पुष्कर, पटना, रायपुर, बिलासपुर, भोपाल सहित देश के छोटे-बड़े पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थान प्रशासन के सहयोग में जुटा है। मध्य प्रदेश के बैतूल के गायत्री परिजनों ने कोरोना के खिलाफ रात-दिन अपनी जान जोखिम में डालकर सेवारत पुलिस के सिपाहियों के साहस, त्याग और समर्पण के जज्बे को ध्यान में रखते हुए उनके लिए 24 हजार के मास्क और सैनिटाइजर पुलिस अधीक्षक को भेंट किए। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या जी ने हरिद्वार स्थित शांतिकुंज द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की धनराशि राहत कार्यो को गति देने करने हेतु दी गयी। वहीं देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित जोन, उपजोनो सहित प्रज्ञा संस्थानों द्वारा जिला कलेक्टरों के माध्यम से तथा आनलाइन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में अनुदान राशि भेजी जा रही है। इसमें बलसाड, बहराइज, पुष्कर, भोपाल, लखनउ, बिलासपुर, रायपुर, हजारीबाग, रांची आदि जनपदों के गायत्री साधक सक्रियता के साथ जुटे हैं। वहीं भारत के अलावा पिस्काटवे, अमेरिका के गायत्री परिजनों ने भी अमेरिकी पुलिस, फायर फाइटर्स सहित राहत कार्यों में जुटे लोगों एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट पहुंचा रहे हैं। साथ ही कई अन्य देशों के परिजन भी सेवाकार्य में जुटे हैं तथा अपना सहयोग राशि भी कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई लड़ रहे लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *