हरिद्वार। डिवाइन इंटरनेशल फाउण्डेशन के ट्रेनिंग सेन्टर में टीसीपीएल फाउण्डेशन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा देश के विकास में पुरुष के साथ ही महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर स्वावलंबी बनीं तो वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बन जाएंगी, बल्कि उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। विजय वर्गीय जनरल मैनेजर कमर्शियल टीसीपीएल ने कहा सिलाई एक ऐसा हुनर है, जिससे महिला घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े से समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं। उन्होंने आह्नान किया कि वे ट्रेनिंग को सुचारू रूप से करे जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर कार्यक्रम में अमित पाण्डे एचआर हेड टीसीपीएल, संजय चतुर्वेदी, मंयक शर्मा डायरेक्टर डिवाइन इंटरनेशल फाउण्डेशन, अमित राज प्रोग्राम मैनेजर, दीपक चैधरी बिजनेस डेवलपमेंट एक्सिक्टिव, हितेन्द्र सिंह बिजनेस डेवलपमेंट एक्सिक्टिव तथा ट्रेनर राज रानी आदि उपस्थित रहे।