16 Sep 2025, Tue

देव जैवलर्स लूटकांड में एक माह बाद भी पुलिस खाली हाथ

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित देव ज्वैलर्स में हुई लाखों की लूट मामले में लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। हालांकि बदमाशों की पहचान भी पुलिस द्वारा काफी दिन पहले ही कर ली गयी थी और उनके रायपुर रोड निवासी एक साथी सुनार को भी पुलिस द्वारा पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।
7 अक्टूबर को हथियारबंद बदमाशों  द्वारा दिन दहाड़े पे्रमनगर स्थित देव ज्वैलर्स के यहंा लाखों की लूट को अंजाम देकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दी गयी थी। इस लूट की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि उक्त बदमाशों  द्वारा विकासनगर व बंसत विहार थाना क्षेत्र में भी 4 व 5 अक्टूबर को चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी द्वारा प्रेमनगर थानाध्यक्ष को हटा दिया गया था। इस बीच पुलिस को पता चला था कि उक्त वारदात को अजंाम देेने वाले बदमाशों के नाम करण शिवपुरी व सोनू यादव है। जिनकी लोकेशन भी पुलिस को गोवा में मिली थी। गोवा पहुंचने के बाद भी बदमाशों के फरार होने पर पुलिस को  खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि पुलिस  द्वारा इस मामले में रायपुर रोड निवासी एक सुनार को बदमाशों से मिलीभगत के चलते जेल भेजा गया। लाखों की इस लूट मामले को अब तकरीबन एक माह का समय बीत चुका है। बदमाशों की पहचान हो चुकी है लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस अब तक खाली हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *