देहरादून। देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने आज राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शन किया। देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी महापंचायत ने आक्रोश रैली निकाल काला दिवस मनाया। जनाक्रोश रैली के दौरान पुलिस ने सुभाष रोड स्थित बैरिकेडिंग पर तीर्थपुरोहितों को रोक लिया। उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
देवस्थानम बोर्ड के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है और अगले 2 दिन में सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला कर सकती है।
महापंचायत के प्रदेश प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने बयान जारी कर बताया कि कैबिनेट में 27 नवंबर 2019 को श्राइन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसे आज दो साल पूरे होंगे। बोर्ड के प्रस्ताव के विरोध में आज गांधी पार्क से सचिवालय के लिए जन आक्रोश रैली निका रहे हैं। रैली में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी शामिल हैं।
हक-हकूकधारी काला दिवस के रूप में भी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सुब्रमण्यम स्वामी आज आक्रोश रैली को वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं। कहा सरकार की ओर से पूर्व में मिले आश्वासन के तहत यदि 30 नवंबर को मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।