16 Sep 2025, Tue

देवभूमि विचार मंच देहरादून की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

देहरादून। देवभूमि विचार मंच देहरादून महानगर की गूगल बैठक भगवती प्रसाद राघव क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सानिध्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर डॉ रीना चंद्रा ने देहरादून महानगर के लिए आगामी गतिविधियों और सदस्यों के विचारों को संग्रहित किया। भगवती प्रसाद राघव ने अपने उद्बोधन में संगठन को और सक्रियता से कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया । डॉक्टर अंजली वर्मा प्रांत सह संयोजिका ने प्रज्ञा प्रवाह के महत्व को काफी स्पष्ट तरीके से सबको अवगत कराया , इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पी. डी काला ने अपने सम्बोधन में वित्तीय आवश्यकताओं एवं व्यवहारिक पक्षों को रखा। इसके अतिरिक्त देवभूमि विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर चेतन भंडारी ने शोध गतिविधियों एवं राष्ट्रीय चिंतन के महत्व को समझाया। इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित डा. रवि शरण दीक्षित ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा डॉ दीपक पांडे, गोसाई , एकता त्रिपाठी  ने अपने विचारों को मंच से अवगत कराया ।

इस अवसर पर डॉ सुषमा भट्ट, डॉ अनीता तोमर, सुश्री पल्लवी मिश्रा आदि ने अपने विचारों को रखा और अंत में डॉ निशा रानी वर्मा महानगर सह संयोजिका ने मीटिंग में आमंत्रित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *