3 Aug 2025, Sun

दून में शुरू हुआ वन-वे ट्रैफिक प्लान

देहरादून। दून में रविवार सुबह से शहर में वन-वे यातायात व्यवस्था लागू कर दी गयी। नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार गांधी पार्क के चारों तरफ वन-वे रहेगा। शहर में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए रविवार से ट्रायल के तौर पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। नया ट्रैफिक प्लान लागू होने के बाद राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा सके।
इस व्यवस्था के तहत शहर में ट्रैफिक लाइट में भी लोगों को नहीं रुकना पड़ेगा। हालांकि नए प्लान के तहत वाहन चालकों को करीब नौ सौ मीटर अतिरिक्त चलना पड़ेगा, लेकिन ट्रैफिक लाइट में नहीं रुकने के चलते लोग समय रहते गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। बुद्धा चैक से लेकर दर्शन लाल चैक के मध्य यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। सड़क का बायां हिस्सा सेंट थॉमस स्कूल के वाहनों के लिए खुला रहेगा। स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए पुलिस द्वारा घंटाघर, एस्ले हाल चैक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से दर्शन लाल चैक, ईसी रोड, बुद्धा चैक स्थानों पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *