-दिवंगत अनिल नेगी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन -पत्रकारों का हाउस टैक्स माफ कराने -संबंधी प्रस्ताव नगर निगम को भेजे जाने पर बनी सहमति
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की देहरादून जिला इकाई की आज रविवार को प्रेस क्लब के निकट उज्जवल रेस्टोरेंट में बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि दिवंगत पत्रकार अनिल नेगी के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता सूचना विभाग के माध्यम से दिलाए जाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जिला इकाई के अध्यक्ष संतोष चमोली की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश रतूड़ी ने किया। बैठक में जिला कार्यकारिणी की नए पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई दी गई। बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों ने अपने सुझाव दिए गए। बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष चमोली की ओर से प्रस्ताव आया कि नगर निगम क्षेत्र में रह रहे पत्रकारों को हाउस टैक्स में पूरी तरह से छूट देने के संबंध में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलेगा। यूनियन की जिला इकाई के विस्तार के लिए नए सदस्यों को बनाने पर जोर दिया गया। जिला इकाई का खाता खुलवाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से दिवंगत पत्रकार अनिल नेगी जी के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए चर्चा हुई। इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने कहा कि दिवंगत पत्रकार अनिल नेगी जी के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता दिलाने को मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा ने यूनियन की हर महीने एक बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ सदस्य इंद्रदेव रतूड़ी ने यूनियन की डायरेक्टरी बनाने का सुझाव दिया गया। संगठन मंत्री मीना नेगी की ओर से प्रस्ताव आया कि यूनियन में महिला पत्रकारों को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। बैठक के दौरान विनीत गुप्ता की ओर से पत्रकारों के लिए जरूरी काम करने पर जोर दिया गया वही चांद मोहम्मद ने कहां की जो पत्रकार मान्यता प्राप्त नहीं है उन पत्रकारों के लिए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं कराने के लिए शासन से बातचीत की जाए। प्रचार मंत्री मंगेश कुमार की ओर से कहा गया कि विभागों से लैटर पेड में ही पत्राचार हो। शशि शेखर की ओर से कहा गया कि लेटर पैड के जरिए ही विभागों से संपर्क किया जय। यूनियन के प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी ने कहा कि जिलों का गठन होने के बाद यूनियन की डायरेक्टरी बनाए जाए। यूनियन के संरक्षक नवीन थलेड़ी की ओर से कहा गया कि यूनियन का प्रदेश स्तर सम्मेलन बद्रीनाथ धाम में कराने के लिए विचार किया जा रहा है। इस मौके पर जिला इकाई उपाध्यक्ष के एस बिष्ट,देहरादून के कोषाध्यक्ष राजेश बरथवाल, संगठन मंत्री मीना नेगी, दरबान सिंह, प्रचार मंत्री मंगेश कुमार, इंद्रदेव रतूड़ी, दयाल सिंह बिष्ट, यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय किमोठी व महामंत्री हरीश जोशी के अलावा संजू नेगी, रविन्द्र थलवाल आदि मौजूद थे।