24 Aug 2025, Sun

दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दाल के पैकेटों में सीएम व पीएम की फोटो लगे होने पर आपत्ति जताई 

-कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत
देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत दी जाने वाली दालों के पैकेटों में उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की फोटो लगाये जाने की घोर निन्दा करते हुए ज्ञापन सौंपा। श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ पूरे राज्य में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार द्वारा ख्ुालेआम दालों के पैकेट बाॅटे जा रहे है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने इन ढाई वर्षांे के कार्यकाल में विकास के नाम पर केवल और केवल राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब चुनाव नजदीक देख राज्य सरकार इस तरह के कथकण्डे अपनाकर जनता का विश्वास जीतना चाहती है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार डेंगू जैसी गंम्भीर बीमारी को रोकने में असफल सावित हुई है। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में कोई भी घर ऐसा नही है जहाॅ डेंगू का प्रकोप न हुआ हो। उन्होंने कहा राज्य सरकार डेंगू जैसी भयानक बीमारी को रोकने में नाकाम सावित हुइ्र्र है। श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार पोलोथीन बन्द करने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ पोलोथीन के पैकेटों में खुलेआम दाल बाॅटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पोलोथीन के नाम पर व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं और राज्य सरकार अपना हित साधने के लिए पोलोथीन का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा की करनी और कथनी में काफी अन्तर हैं। प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर0 पी0 रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पार्षद नीनू सहगल, आनन्द त्यागी, प्रवक्ता शोभा राम, देवेन्द्र सिंह, राजेश चामोली, अनिल चैहान, अर्जुन सोनकर, अजय सूद, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *