25 Aug 2025, Mon

तोल केंद्र बंद रहने के चलते किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा

हरिद्वार। 10 दिन से तोल केंद्र बंद रहने के चलते किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा है। तोल केंद्र चालू कराने की मांग को लेकर किसान अफसरों के पास पहुंचे। उनके न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने कहा कि यदि केंद्र जल्द चालू नहीं किया तो गन्ने को समिति कार्यालय में डालकर गेहूं की बुआई शुरू कर दी जाएगी। उधर, समिति चेयरमैन ने किसानों का गन्ना जल्द बिकवाने का दावा किया है।
लक्सर शुगर मिल की ओर से सराय गांव में तोल केंद्र स्थापित किया गया है, लेकिन तोल केंद्र पर 10 दिन से गन्ने की खरीद नहीं हो पा रही है। इसके कारण किसानों का गन्ना भैंसा-बुग्गियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और खेतों में पड़ा सड़ रहा है। शुक्रवार को ज्वालापुर, सराय और सीतापुर के किसान गन्ना समिति पहुंचे। लेकिन, यहां सचिव और सहायक गन्ना आयुक्त के नहीं मिलने से उन्होंने समिति चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह से मोबाइल पर वार्ता की। जिस पर चेयरमैन ने मिल और गन्ना अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों का गन्ना बिकवाना शुरू करा दिया जाएगा। उधर, परेशान किसान शिवकुमार, साधूराम, हरजीत सिंह, धनपाल सिंह यादव, बीरबल, कृष्णपाल, मनोज कुमार, राजू कुमार आदि का कहना है कि वह अधिकारियों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। लेकिन, अभी तक उनके गन्ने की खरीददारी के लिए केंद्र चालू नहीं कराया गया है। कहा कि गन्ना नहीं बिकने से वह खेतों में गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि उनके पास गेहूं बुआई के लिए महज एक सप्ताह का समय बच गया है। ऐसे में अगर गन्ना अधिकारियों ने जल्द केंद्र चालू नहीं कराया तो वह अपने गन्ने को भरकर समिति में लाकर डालकर गेहूं की फसल की बुआई करेंगे। उधर, समिति के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि रास्ता खराब होने से केंद्र बंद है। लक्सर शुगर मिल प्रबंधन को तोल केंद्र शुरू करने के लिए कहा चुका है, अगर जल्द केंद्र चालू नहीं कराया गया तो प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *