देहरादून। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल ने आज अपने परिसर में एक ग्लोबल करियर फेस्ट का आयोजन किया। इस फेस्ट में दुनिया भर से 17 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के अभिवादन के साथ हुई। फेस्ट का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने व उसी उद्देश्य में अवलोकन कराने के लिए एक मंच प्रदान करना था।
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल यूके, यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क यूके, बृमिंघम सिटी यूनिवर्सिटी यूके, यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड सइंसेज जर्मनी, फुल सेल यूनिवर्सिटी यूएसए उन कुछ विश्वविद्यालयों में शामिल रहे जिन्होंने ग्लोबल करियर फेयर में भाग लिया। ग्लोबल करियर फेस्ट ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को लाभान्वित किया क्योंकि इससे उन्हें सही करियर विकल्प चुनने में मदद मिली। फेस्ट ने छात्रों को उनकी रुचि और पाठ्यक्रम विकल्प के बीच के अंतर को समझने में भी मदद की। स्कूल के निदेशक रौनक जैन और प्रिंसिपल शालिनी शर्मा ने स्कूल छात्रों के लिए इस तरह के ग्लोबल करियर फेस्ट के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की यह फेस्ट छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो उन्हें कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने पर विचार करने में मदद करता है।