6 Jul 2025, Sun

तीन गायों की मौत से लोगों में दहशत

टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग में तीन स्वस्थ गायों की अचानक हुई मौत से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस के पशुओं तक फैलने की खबरों के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। देवप्रयाग स्थित बस स्टेशन पर दो दिन मे तीन स्वस्थ गायों की अचानक हुई मौत से तीर्थवासी दहशत में हैं। व्यापारी नेता मैचन्द सिंह रावत के अनुसार बस स्टेशन पर तीन स्वस्थ गायों में अचानक कंपकपी होने के बाद उनकी मौत हो गयी। गाएं आजकल सब्जी की दुकानों के बाहर पड़ी सड़ी गली सब्जियां खाकर पेट भर रही हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने के कयास भी लग रहे हैं। वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार एसएस कठैत ने इस बारे मे पशुपालन विभाग से जानकारी लेने की बात कही। देवप्रयाग मे पिछले वर्ष से पशु चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने से स्थानीय लोग इस बारे में सही जानकारी भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रवासियो ने गायो की हुई अचानक मौत पर प्रशासन से स्थिति साफ किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *