27 Aug 2025, Wed

तिमली गांव में सांभर घर में घुसा

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के तिमली रेंज के जंगल से एक सांभर भटकता हुआ टिमली गांव में पहुंच गया। सांभर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सांभर भीड़ को देखकर डर गया और काफी देर तक इधर से उधर भागता रहा। इस दौरान भीड़ भी सांभर के पीछे भागी। इस बीच भगदड़ में टिमली गांव की एक महिला गिरकर चोटिल हो गई। इस दौरान सांभर एक घर में घुस गया। जहां से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे टिमली रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
रविवार करीब ग्यारह बजे टिमली रेंज के जंगल से भागते हुए एक सांभर गांव में घुस गया। सांभर को देखकर गांव के लोगों की मौके पर भारी भीड लग गयी। जिससे सांभर घबरा गया और लोगों के डर से इधर उधर भागने लगा। लोग भी सांभर के पीछे भागने लगे। जिससे सांभर इधर उधर उछल कूद करता हुआ भागता रहा। इस दौरान भीड़ में भगदड़ के दौरान टिमली गांव की महिला जमीन पर गिर गयी। जिसे चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर, सांभर इस दौरान टिमली गांव के गफ्फार के घर में घुस गया। इसके बाद सांभर बाहर नहीं निकला। ग्रामीणों की सूचना पर रेंज अधिकारी पूजा रावल ने वन विभाग की टीम मौके पर भेजी। टीम ने सांभर को गफ्फार के घर से सुरक्षित बाहर निकाला और टिमली रेंज के जंगल के कंपार्टमेंट छह में छोड़ दिया। रेंज अधिकारी पूजा रावल ने बताया कि सांभर करीब चार पांच साल का है। बताया कि सांभर एकदम स्वस्थ व सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *