3 Aug 2025, Sun

ठगी में नाइजीरियन समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने विदेश से 1900 यूरो का उपहार भेजने के नाम पर रिटायर्ड बैंक अधिकारी से एक करोड़ 12 लाख 64 हजार ठगने वाले नाईजीरियन समेत दो लोगों को दबोच लिया है। दोनों को दिल्ली के विकासपुरी इलाके से पकड़ा गया है।
एसटीएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि देहरादून निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रदीप कुमार जायसवाल को ठगों ने विदेश से 1900 यूरो का उपहार भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसाया था। आरोपियों ने उपहार की डिलीवरी की एवज में विभिन्न टैक्सों के नाम पर कई खातों में करीब एक करोड़ 12 लाख 64 हजार रुपये जमा करा लिए। रकम लेने के बाद ठगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। ठगी का पता चलने पर रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी।
मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का अवलोकन किया गया। पीड़ित की तहरीर पर 12 दिसंबर को साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। ठगों की धरपकड़ को अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और सीओ अंकुश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। डीआईजी अग्रवाल ने बताया कि धोखाधड़ी में प्रयोग मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का अवलोकन किया गया तो साफ हुआ कि रकम दिल्ली में विभिन्न स्थानों से निकाली गई। सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि खातों से रकम एक नाईजीरियन और एक अन्य के एटीएम के माध्यम से निकाली गई। कई दिन की भागदौड़ के बाद नाईजीरियन विक्टर छिदुबेम ओमेलु निवासी युडोजी एंगु स्टेट नाईजीरिया और पूर्वोत्तर भारत के उसके साथी आमाना थैमई निवासी लगजिंग पट्सोई सेनापति को नई दिल्ली के विकासपुरी से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *