25 Aug 2025, Mon

टेलीमेडिसिन हेल्थ सेंटर ‘आरोगी’ शुरू

हरिद्वार। लग्रों इंडिया, 5.5 बिलियन यूरो के लग्रों ग्रुप के हिस्से और इलेक्ट्रिकल एवं डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञ, ने हरिद्वार में और आस-पास रहने वाले के लोगों के लिये अपने मेडिकल हेल्थ सेंटर की शुरूआत की है। भारत में अपनी इस सीएसआर पहल के हिस्से के तौर पर लग्रों ने नानावटी हॉस्पिटल, मुंबई के साथ मिलकर इस टेलीमेडिसिन सेंटर की स्थापना की है, जो टेलीकम्युनिकेशन द्वारा रोगियों की रिमोट जाँच और उपचार में मदद करेगा। नानावटी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स रोगियों की जाँच और परामर्श करेंगे। गरीबी रेखा से नीचे के लोग निशुल्क परामर्श सेवाएं ले सकते हैं।
लग्रों इंडिया ने वर्ष 2017 में जलगांव में अपने प्रथम टेलीमेडिसिन हेल्थ सेंटर आरोगी की स्थापना की थी। यह हेल्थ सेंटर अब तक बीपीएल समुदाय के 10000 से अधिक रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर चुका है। मेडिकल और टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में सर्वश्रेष्ठ के गठजोड़ वाला यह सीएसआर प्रोजेक्ट स्थायी और बड़े पैमाने का है, क्योंकि लग्रों अन्य जगहों पर इसे दोहरा सकता है। इस सुविधा से रोगी ऑडियोध् वीडियो टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिये रियल टाइम में डॉक्टर्स से जुड़ सकते हैं। रोगी जाँच के बाद बीपी, ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, आदि जैसे हेल्थ डाटा को ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं, जो सेंटर में उपलब्ध पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से नानावटी हॉस्पिटल में बैठे डॉक्टर को उपलब्ध होगा। डॉक्टर और रोगी ऑडियो-वीडियो के जरिये रियल-टाइम में जुड़ सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी से डॉक्टर डिजिटल स्टेथोस्कोप का उपयोग कर फेफड़ों और हृदय की जाँच कर सकते हैं और सही दवाएं बता सकते हैं।
इस अवसर पर लग्रों इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री टोनी बरलैण्ड ने कहा, ‘‘व्यवसाय पारिस्थितिकी, लोग और पर्यावरण लग्रों ग्रुप के सीएसआर के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं, इस लक्ष्य के अनुसार पहले लग्रों जलगांव और अब हरिद्वार में यह सीएसआर पहल समुदायों के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती में रणनीतिक सहयोग के लिये है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *