प्रयागराज (हि.स.)। एजीयूपी और एजी उत्तराखंड ने उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली।
अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (मेयोहाल) में रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने हरियाणा को 3-1 हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एजीयूपी ने हरियाणा को 3-1 से हराया। लीग चरण के पहले मुकाबले में दिल्ली ऑडिट ने एजी हरियाणा को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में एजीयूपी ने एजी पंजाब को 3-2 से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान निदेशक लेखा परीक्षा उत्तर मध्य रेलवे सुमंत नारायण ने किया। प्रतियोगिता की संरक्षक महालेखाकार प्रथम (लेखा एवं हकदारी) अलहादिनी पंडा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन राजेंद्र प्रसाद गयाबी ने किया। इस मौके पर उप महालेखाकार पंकज वर्मा, आरके रंजन, आरके खरे, एमए आब्दी, वीपी सिंह, सुधीर शर्मा, संजय भट्टाचार्य, एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।