चमोली। चमोली जनपद में पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित हॉट गांव में बुधवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मकानों को तोड़ने का काम किया। इस बीच ग्रामीणों द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया गया। विरोध करने वाले कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के निर्माण को लेकर यह ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को देखने के लिए गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए। हाट गांव में छह मकानों का ध्वस्तीकरण होना है।

इससे पहले 20 अगस्त को भी टीएचडीसी ने ध्वस्तीकरण का प्रयास किया गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसके चलते कार्रवाई रोक दी गई थी। हाट गांव के ग्रामीण कुछ मांगों को पूरी करने के बाद विस्थापन की मांग कर रहे हैं।