टिहरी/देहरादून। नई टिहरी-बी-पुरम मोटरमार्ग पर जीरो प्वाॅइंट के पास टिहरी झील में एक कार पल गयी। कार में चार लोग सवार थे। कार में सवार लोग
मंगलवार को सुबह देहरादून से टिहरी होते हुए उखीमठ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार दीक्षा रावत (23) पुत्री युद्धवीर सिंह रावत निवासी ग्राम मोली ऊखीमठ का शव बरामद कर लिया है। अन्य तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं वाहन का भी कुछ पता नहीं चला है। राहत बचाव अभियान जारी है।