वाराणसी । वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिल गया है। वाराणसी न्यायालय के ने आज उसका फैसला सुनाया। न्यायालय के आदेश के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार व्यास परिवार को मिल गया है। 31 साल बाद तहखाने में शुरू होगी पूजा। इस संबंध में वाराणसी कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया।

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “हिंदू पक्ष को ‘व्यास का तहखाना’ में पूजा करने की इजाजत दी गई है। जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी।” उन्‍होंने कहा क‍ि पूजा सात दिनों के भीतर शुरू होगी। सभी को पूजा करने का अधिकार होगा।