देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में राज्य के एक कैबिनेट मंत्री की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड शासन से कैबिनेट बैठक के दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बैठक में शामिल हुए गणमान्य व्यक्तियों की सूची हेतु शासन को अनुरोध किया गया है तथा उनके अन्य व्यक्तियों से मिलने की जानकारी भी प्राप्त की जा सकें। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटीन किया जा रहा है, नैनीताल कल ही रेड जोन घोषित हुआ है, वहां से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटीन किया जाने अथवा होम क्वारेंटीन किया जाने का निर्णय राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्गत मानक प्रचालन कार्यविधंया अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
आज विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आशारोड़ी चैकपोस्ट देहरादून पर अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड में आ रहे व्यक्तियों एवं चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र एवं विकासभवन में तैनात कार्मिकों को मीठा सुगन्धित पालीपैक दूध लगभग 90 ली0 दूध वितरित किया गया। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 169 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 254 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।