पौड़ी। पौड़ी जिले के चौबटाखाल विधानसभा के बैजरो क्षेत्र के सुखई ग्राम का एक युवक नाग पकड़कर अपनी मर्दानगी दिखाने के चक्कर मे मौत के मुँह में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक नशे में दिख रहा है और नाग से छेड़खानी करता नजर आ रहा है, इसी दौरान नाग ने इस युवक के हाथ पर डंक मार दिया।
बताया जा रहा है कि जहर फैलने से युवक की देर साँय मौत हो गयी,आपको बता दें ये युवा शादी समारोहों में ढोल,नगाड़ा बजाने का काम करता था और किसी शादी में शामिल होकर अपने साथियों के साथ वापस अपने घर लौट रहा था। नशे की हालात में होने के कारण समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी,मृतक का नाम सूरज कुमार पुत्र प्रेमलाल बताया जा रहा है।