कोटद्वार। विकासखंड बीरोंखाल में एक बहन ने अपनी जान खतरे में डालकर अपने 4 साल के भाई को गुलदार का निवाला बनने से बचा लिया। गुलदार के हमले में वो खुद बुरी तरह से जख्मी हो गई है और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
11 साल की राखी अपने छोटे भाई के साथ बाहर खेलने गई थी। इसके बाद जब वो उसे कंधे पर बैठाकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसके भाई पर ऊपर से झपट्टा मार दिया। इस दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर राखी ने साहस दिखाते हुए अपने भाई को अपनी गोद में दबा लिया, जिससे उसकी जान बच गई पर गुलदार के साथ संघर्ष करने में राखी बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल हुई राखी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में राखी के सिर पर गंभीर चोट आई है। बच्ची का बेस अस्पताल कोटद्वार में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
