देहरादून। उत्तराखण्ड के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध हो जायेगा। गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिसंबर अंत तक सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता का टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पानी के नल अडंरग्राउंड किये जाय। जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण हो, इसके लिए जल संस्थान एवं जल निगम द्वारा प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। जिलाधिकारी भी कार्यों की प्रगति बैठक समय-समय पर लेते रहें। हर घर नल एवं शुद्ध जल के लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के लिए संबधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करै।
इसके साथ ही उन्होंने मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रोें में जो कनेक्शन दिए जा रहे हैं, उनमें निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन करने और समय सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपदों में इस दिशा में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जो नये कनेक्शन दिये जा रहे हैं, इससे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ जायेगा। प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता में कमी न हो इसके लिए जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण एवं संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जाए। अनुबन्ध गठन और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय। जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने के लिए ठेकेदारों की संख्या बढ़ाई जाय। आवश्यकतानुसार रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाये जाय।