7 Aug 2025, Thu

जमीन दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से ठगी

देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत रिटायर्ड फौजी से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। फौजी से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी की गई है। इतना ही नहीं फौजी द्वारा रुपए वापस मांगे जाने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई है। वहीं, रिटायर्ड फौजी ने थाने में तहरीर देते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुभाष नगर रुड़की निवासी महावीर सिंह साल 2016 में भारतीय सेना से रिटायर हुए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव डांगतोली निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट से हुई, जो कि रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं। सुरेंद्र सिंह ने महावीर सिंह को बालावाला में जमीन दिखाई और सस्ते दामों पर दिलवाने की बात कही, जिसके बाद महावीर सिंह ने करीब एक लाख एडवांस में दे दिए। सुरेंद्र सिंह द्वारा महावीर सिंह को 22 मई साल 2017 को रजिस्ट्री करने के लिए देहरादून बुलाया गया। वहीं, महावीर सिंह को पता चला कि यह जमीन विवादित है। वही सुरेंद्र सिंह ने महावीर सिंह को दूसरी जमीन भी दिखाने की बात भी कही और कहा कि विक्रय पत्र तैयार कराया जा रहा है। इस पर महावीर सिंह ने जमीन देखने के बाद रजिस्ट्री करवाने को कहा
। उधर जमीन देखने के बाद पूरा सौदा करीब 54 लाख रुपए में तय हुआ। वहीं, महावीर सिंह ने सुरेंद्र सिंह को 54 लाख रुपए का चेक भी दे दिया। लेकिन महावीर सिंह ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह जमीन भी विवादित है और जब महावीर सिंह ने अपनी रकम सुरेंद्र सिंह से वापस मांगी तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी। रिटायर फौजी महावीर सिंह की तहरीर के आधार पर सुरेंद्र सिंह, अनिल खंडूरी, जगमोहन सिंह, धन सिंह, बब्बन सिंह नेगी और मनीष कालरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *