25 Aug 2025, Mon

जमातियों के संपर्क में आए 690 लोगों को घरों में किया क्वॉरेंटाइन

लक्सर। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे जमातियों के संपर्क में आए 690 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। क्वारेंटाइन किए गए लोगों का स्वास्थ्य विभाग लगातार चेकअप कर रहा है। निजामुद्दीन के मरकज से लौटे जमातियों के बाद देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया। देश में अभी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार से पार पहुंच चुका है। हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3 हो गई है। वहीं उत्तराखंड में भी इनकी संख्या आज तक 35 हो गयी है। इसके चलते पूरे प्रदेश में लॉक डॉउन में सख्ती बरती जा रही है। क्षेत्र में भी जमातियों के आने की सूचना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया था। हालांकि जमातियों को प्रशासन ने चिन्हित कर रुड़की के कलियर भेज कर क्वारेंटाइन पर रखा है। लेकिन लक्सर व क्षेत्र के नरोजपुर, खड़ंजा कुतुबपुर, लादपुर, घड़ी संघीपुर, सुल्तानपुर, बहादरपुर सहित कई गांवों में लोग इन जमातियों के संपर्क में आये थे। इन गांवों के परिवारों के लगभग 690 लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन किए गए लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। मुख्य चिकित्सक अनिल वर्मा ने बताया कि क्वारेंटाइन किए गए लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *