30 Jun 2025, Mon

जनसम्पर्क के क्षेत्र में दिये जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार देहरादून के अनिल सती को दिये जाने की घोषणा

-13 दिसम्बर को हैदराबार में आयोजित होने वाले 41वें राष्ट्रीय पी0आर0एस0आई सम्मेलन में होंगे सती सम्मनित
देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर जनसम्पर्क के क्षेत्र में दिये जाने वाला उत्कृष्ट पुरस्कार अनिल सती, सचिव, पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर को दिये जाने की घोषणा पी0आर0एस0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक ने दिल्ली में की गयी। यह पुरस्कार उन्हे यह पुरस्कार उन्हे आगामी 13 से 15 दिसम्बर, 2019 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले 41वे राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जायेगा। इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 500 से अधिक जनसम्पर्क तथा मीडिया के क्षेत्र कार्य करने वाले लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
पी0आर0एस0आई0 का 40वां, राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में किया गया था। उक्त सम्मेलन में राज्यपाल, बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री. त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मानव संसाधन, रमेश पोखरियाल निशंक पर्यटन मंत्री उत्तखण्ड सतपाल सिंह महाराज तथा जनसम्पर्क क्षेत्र व मीडिया से सम्बन्ध रखने वाले लगभग 500 लोगों लोगों ने प्रतिभाग किया था। वर्तमान समय में अनिल सती स्वास्थ्य विभाग के टीबी अनुभाग में आई0ई0सी0 अधिकारी कार्यरत हैं। अनिल सती लगभग 20 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यरत है तथा साथ ही वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, आदि के कार्यक्रमों में सक्रिया योगदान भी देते रहे है। इसके अतिरिक्त वे पूर्व में उत्तखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भी कार्य कर चुके है। अनिल सती की इस सफलता पर पी0आर0एस0आई0 देहरादून चैप्टर के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्होने इस पुरस्कार को उत्तराखण्ड गौरव माना है। अनिल सती, को बधाई देने वालों में अध्यक्ष विमल डबराल, उपाध्यक्ष, ए0एन0त्रिपाठी, उप सचिव अमित पोखिरियाल, कोषाध्यक्ष, सुरेश भट्ट, अनिल वर्मा, वैभब गोयल, डॉ0डी0पी0 उनियाल, प्रो0 सुशील राय, संजय सिंह, आलोक तोमर, अरविन्द्र सिंह रोहित नौटियाल, राकेश डोभाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *