16 Sep 2025, Tue

जखोली ब्लाॅक प्रमुख पद पर काबिज हुए प्रदीप थपलियाल 

-जिले में प्रमुख पदों पर भाजपा का पत्ता साफ, कनिष्ठ व ज्येष्ठ पदों पर भी निर्दलीयों का कब्जा
रुद्रप्रयाग। जिले के तीनों विकासखण्डों के मुख्यालय में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं। चुनाव परिणाम में जहां भाजपा का पत्ता साफ हो गया, वही कांग्रेस के लिए जखोली से जीत संजीवनी लेकर आई। निर्दलीयों की तो पूरे जिले में बल्ले बल्ले रही। जिले के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के नौ पदों में आठ पर निर्दलीय काबिज हुए हैं।
रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्ड जखोली, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख , कनिष्ठ प्रमुख के परिणाम घोषित हो गए हैं। परिणामों में भाजपा को करारा झटका लगा है और एक भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी नहीं जीत पाया है। वहीं निर्दलीयों को जबर्दस्त सफलता मिली है। अगस्त्यमुनि में निर्दलीय विजया देवी प्रमुख, सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख व निर्दलीय शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख जीते हैं। जखोली विकासखण्ड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल प्रमुख, निर्दलीय नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख व निर्दलीय कवीन्द्र कनिष्ठ प्रमुख ने बाजी मारी है। ऊखीमठ विकासखण्ड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती हैं, बाकी दोनों पद पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुके हैं। आज जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना हैं, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस को भाजपा बड़ी पटकनी देने वाली है, लेकिन आज का दिन भाजपा के लिए निराशाजनक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *