देहरादून। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद स्कूल खोलने पर कुछ स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। राजधानी देहरादून के छह स्कूल प्रबंधकों को शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है।
ब्राइटलैंड, एन मैरी, दून सरला, डीडी स्कूल, कैस्पर स्कूल और फ्यूचर एरा को नोटिस जारी किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने कहा कि अब अगर किसी ने विद्यालय खोला तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं दूसरे देशों से प्रशिक्षण लेकर लौटे देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 ट्रेनी आईएफएस अफसरों की डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने स्वास्थ्य जांच की। चार ट्रेनी अफसरों में खांसी जुकाम के लक्षण मिलने पर उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिए गए हैं। आईआईटी रुड़की के एक छात्र को कोरोना वायरस में संदिग्ध मानकर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। बताया गया कि छात्र तीन मार्च को जापान से लौटकर आया था। मूलतः छात्र राजस्थान का निवासी है। सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी ने बताया सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।