देहरादून। वालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के रिलीज होते ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है। एसिड अटैक की भूमिका पर बनी इस फिल्म का विरोध दीपिका के जेएनयू में छात्र प्रदर्शन में शामिल होने के कारण हो रहा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंची थी तभी से वह विरोधियों के निशाने पर आ गयी है। कांग्रेस शासित राज्यों में जहंा सरकारों ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स प्रफी कर दिया है वहीं कई अन्य राज्यों में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का प्रदर्शन रोकने की कोशिशें भी की जा रही है।
हरिद्वार के कुछ सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों द्वारा छपाक फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की चेतावनी व धमकियंा दी गयी थी। वहंीं सोशल मीडिया पर भी बायकाट दीपिका और बायकाट छपाक जैसे मैसेज भी वायरल हो रहे है। जिसके मद्देेनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। एसएसपी हरिद्वार का कहना ैहै कि कानून व्यवस्था तोड़ने वालोें से सख्ती से निपटा जायेगा। किसी तरह की तोड़ फोड़ व अराजकता फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये है। उनका कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने व अशंाति फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि अराजक तत्वों को सबक सिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाये हुए है। भड़काऊ और उकसानेे वाले लोगों को भी नहंीं बख्शा जायेगा। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर पूरे देश में दोे अलग अलग विचारधाराएं है तथा समर्थन और विरोध हो रहा है। पंजाब सरकार द्वारा तो ऐसिड अटैक पीड़िताओं को 8 हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता देने तक की घोषणा की जा चुकी है।