चमोली। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत समग्र शिक्षा चमोली, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान गोचर, चमोली एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन “चलो चला-सब पढ़ला” ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। टीम्स एप्प के माध्यम से नौ विकासखंडों में अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में जनपद के लगभग 1300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में चमोली जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान को लेकर सुझाये गए विचारों को रखा और कहा की इस शिक्षा नीति के आलोक में निपुण भारत अभियान पूरे भारतवर्ष में शुरू किया गया है।

उन्होंने अभियान में पूरे मनोयोग से कार्य करने तथा अभियान के लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जाने तथा अभियान की समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा तथा प्रत्येक 10 दिन में बच्चों का आकलन कर योजनाबद्ध तरीके से अभियान का क्रियान्वयन किया जा सकता है।

इस अवसर पर डा.इ.ट. के प्राचार्य ए. के. जुकारिया ने बताया गया कि इस अभियान के लिए जरुरी पठन संसाधन सामग्री डाइट लगातार मुहैया कराता रहेगा। वर्तमान परिस्थिति जब कोविड-19 के कारण सीखने में भारी क्षति हुई है, तब इस सन्दर्भ को समझते हुए बच्चों के लिए कार्यपत्रक बनाकर उसपर कार्य करना और लगातार आकलन कर योजना क्रियान्वित करने की जरुरत है।

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला समन्वयक जगमोहन चोपता ने बताया गया की आज के सन्दर्भ में बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक-शारीरिक कल्याण/विकास पर कार्य करना अतिआवश्यक है, साथ ही सीखने की क्षति को पूरा करने व कक्षा अनुरूप रखने के प्रतिफल की संप्राप्ति के लिए पाठ्यचर्या को सही से समझकर प्राथमिकता तय करते हुए काम करने की जरुरत है। यह कैम्पेन महज 100 दिनों तक का नहीं है बल्कि पढ़ने लिखने की आदत विकसित करने और निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की शुरुआती प्रक्रियाएं हैं। आगामी माह से सीआरसी एवं बीआरसी बैठकों में इस अभियान के क्रियान्वयन से संबंधित अनुभव, लर्निंग, चुनौतियों को साझा करने व स्कूल की जरूरतों के आधार पर जरूरी सामग्री और योजना तैयार करने के लिये फॉलो-अप सत्र आयोजित किये जायेंगे।

समक्ष शिक्षा चमोली के जिला समन्वयक सतीश चंद्र जोशी ने कहा कि निपुण भारत के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षकों एवं उप शिक्षा अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से  कोविड-19 के बीच विद्यालयों के बंद होने के बावजूद भी ऑनलाइन शिक्षण कर के विद्यार्थियों को शिक्षण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के प्रचार प्रसर के लिए लोगो एवं लक्ष्यों को विद्यालय के दीवारों पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ विद्यांजलि पोर्टल पर विद्यालयों का पंजीकरण किया जाना है।

इस अभिमुखीकरण कार्यशाला में समग्र शिक्षा अभियान के जिला शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टमटा, खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, केना चौहान, भाष्कर बेबनी, डाइट प्रवक्ता भगत सिंह कण्डवाल, राजेंद्र प्रसाद मैखुरी, बिरेन्द्र कठैत ने अभियान की महत्ता और क्रियान्वयन को लेकर विचार रखे।