7 Aug 2025, Thu

चरस तस्करी में छात्र गिरफ्तार, बीटेक कर नौकरी नहीं मिली तो करने लगा चरस सप्लाई

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने 300 ग्राम चरस के साथ एक बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पिछले काफी समय से मुखबिर के माध्यम से एक छात्र द्वारा भारी मात्रा में चरस सप्लाई की सूचना मिल रही थी। सीओ डालनवाला व थानाध्यक्ष की अगुवाई मे एक टीम गठित कर पुलिस सूत्रांे से जानकारी जुटाई गई।
मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि छात्र भारी मात्रा में चरस लेकर देहरादून आया हुआ है, गठित टीम द्वारा छात्र को मुखबिर की सूचना के आधार पर मसूरी रोड निकट मालसी पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 300 ग्राम चरस, एक इलेक्टोनिक तराजू, एक मोबाइल फोन, 4850 रूपये नकद बरामद किये। पकड़ी गई चरस की कीमत 60000 रूपये बताई गई। पूछताछ में अभियुक्त नें बताया कि मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है पिताजी लालकुआ में नौकरी करते थे तब से हल्द्वानी में रहने लगे। 2016 में जीआरडी कालेज से बीटेक का कोर्स किया, 2019 में पास आउट किया, नौकरी न मिलने के कारण मे स्कूल कालेजांे मंे चरस सप्लाई करने लगा। जिससे काफी अच्छी आमदनी होने लगी। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान रवि यादव पुत्र राजकिशोर यादव निवासी 25 एकड़ काॅलोनी थाना लालकुंआ नैनीताल के रूप में हुई। अभियुक्त खिलाफ एनडीपीएस के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *