30 Jun 2025, Mon

चम्पावत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यों में प्रगति धीमी

चम्पावत। चंपावत जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्य की धीमी गति  होने के कारण निर्धारित बच्चों की आपूर्ति समय पर नहीं हो पा रही है।
आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यों में न्यून प्रगति होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास साफ्टवेयर में 25 जून तक आधार लिंक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गत वर्ष के अधूरे आवास जिनकी वसूली होनी है एवं अधूरें पड़े आवास की जांच कर जांच आंख्या तैयार कर खण्ड विकास अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे परिवारों का विवरण तैयार कर जो आवास निर्माण में भूमि आवंटन हेतु अन्यंत्र के लिए सहमत नहीं उनका प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारियों से मंगाकर उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पलायन रोकने तथा कोविड के दौरान जनपद में आये प्रवासियों को भी कृषि, चाय विकास, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, बाल विकास, जड़ी बूटी आदि के अन्तर्गत विभागों को रोजगार दिये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, खण्ड विकास अधिकारी पाटी, डा.अमित ममगई, चम्पावत कमल किशोर पाण्डेय, बाराकोट महेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, लोहाघाट महेश चन्द्र परगई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *