गोपेश्वर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय तथा राज्य राजमार्ग जगह-जगह अवरोध हो रहे हैं। चमोली जनपद में अभी कई मार्ग अभी भी अमरुद चल रहे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ क्षेत्रपाल, छिनका, कुहेड, बाजपुर, भनेरपानी, लामबगड, पागलनाला व गौचर आईटीबीपी के पास लैण्ड स्लाईड होने के कारण सडक अवरूद्ध है, व गोपेश्वर-हाफला रूट, मण्डल-धोतीधार रूट भी बन्द है।
जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन मार्गों को खोलने के लिए प्रयासरत है किंतु लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग जगह-जगह विरोध हो रहे हैं।