जोशीमठ। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन की सीमा पर स्थित सुमना गाँव के निकट शुक्रवार दोपहर में ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है। सीमा पर यह ग्लेशियर कहां पर टूटा है इसकी सही जानकारी नहीं मिली है। वहींं,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी की नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंनेे एलर्ट जारी कर दिया है। मैं जिला प्रशासन और बीआरओ केे सम्पर्क मेें हूँ। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं।एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।
बीआरओ मांडर मनीष कपिल ने बताया कि उन्हें भी यह खबर प्राप्त हुई है कि सीमा में कहीं ग्लेशियर टूटा है, लेकिन यह ग्लेशियर कहां पर टूटा है इसकी एग्जैक्ट लोकेशन नहीं चल पाई है। कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि सीमा में तैनात आईटीबीपी और आर्मी की अग्रिम चौकियों में दूरसंचार के माध्यम से इस बात का पता लगाया जा रहा है। लेकिन खराब मौसम के चलते अग्रिम चौकियों में फिलहाल दूर संचार के माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

