13 Mar 2025, Thu

चमोलीः मलारी-सुमना में युद्ध स्तर पर राहत बचाव का कार्य, रेस्क्यू किये गये घायल लोगों की सूची

चमोली। चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान और जिला प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र मलारी-सुमना में युद्ध स्तर पर राहत बचाव के कार्यों में लगी हुई है। बीआरओ के 7 घायल मजदूरों को घटना स्थल सुमना-2 से रेस्क्यू कर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ में भर्ती कर दिया है जिसमें –

1.रायबोंडाला उम्र 30 वर्ष,
2.अनुज कुमार उम्र 18 वर्ष,
3.फिलिप बान्ड उम्र 21 वर्ष,
4.कल्याण उम्र 40 वर्ष,
5.मंगलदास उम्र 33 वर्ष,
6.संजय उम्र 25 वर्ष
7.महिन्द्र मुंडा उम्र 41 वर्ष शामिल है।

सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस आपदा से संबधित जानकारी के लिए चमोली जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर एयरटेल-9068187120, बीएसएनएल-7579004644, आईडिया-7055753124, वोडाफोन-7830839443 तथा कार्यालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 01372-251437 में से किसी भी नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *