देहरादून। घर से काम के लिए निकले युवक का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक के मुंह से झाग निकलने से यह आशंका जताई जा रही है कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पंचम सिंह पंवार निवासी ग्राम सोडा सरौली के रूप में हुई। शाम के समय ग्राम प्रधान को किसी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव को जंगल में पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे तो पंचम को पहचान गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को परिजनों ने बताया कि पंचम आढ़त बाजार में एक एक आढ़ती के यहां बतौर मुंशी काम करता था। सुबह साढ़े पांच बजे वह काम पर जाने की बात कह कर निकला था। वह दोपहर में खाना खाने के लिए घर आता था, लेकिन बुधवार दोपहर में वह घर नहीं आया। काफी देर होने पर परिजनों ने आढ़ती को फोन किया तो पता चला कि पंचम काम पर आया ही नहीं। इस पर परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि पंचम किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं था, या फिर उसकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी। फिलहाल अभी कुछ ऐसा सामने नहीं आया है कि जिससे घटना के पीछे के कारणों के बारे में पता चल सके।