देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को नैनीताल में सूखाताल के पुनर्जीवन सहित 42 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने नैनीताल में एक नई परंपरा घरैकि पहचान, चेलिक नाम का शुभारंभ किया। इस परंपरा के तहत 8000 घरों का चयन कर परिवार की सबसे छोटी बेटी के नाम पर ऐपण कला से निर्मित उस घर की पट्टिका लगाई जाएगी।
प्रथम चरण में इसकी शुरूआत नैनीताल नगरपालिका और जिले के विकासखंडों की एक-एक ग्राम पंचायत से की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भवाली में 300 वाहनों की पार्किंग, कचहरी परिसर में 400 वाहनों की बहुमंजिला पार्किंग व फासी गधेरा में 100 वाहनों की पार्किंग का निर्माण करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, बाल विकास राज्यमंत्री, विधायक नैनीताल संजीव आर्य, विधायक लालकुआं नवीन दुमका, विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया, जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।