8 Aug 2025, Fri

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘फ्यूंली’ के पोस्टर का अनावरण 

देहरादून। फिल्म निर्माता मनीष वर्मा की गढ़वाली फीचर फिल्म (फ्यूंली) के पोस्टर का अनारवरण किया गया। यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।
फिल्म (फ्यूंली) के पोस्टर का विमोचन रविवार को ओएनजीसी के ऑडिटोरियम में उत्तराखंड लोकसंस्कृति, लोकगीत-संगीत और लोक विधा के कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ठ कार्य करने वालें लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। यू ट्यूब पर अब तक 1 लाख 31 हजार लोग मनीष वर्मा की गढ़वाली फिल्म हेलो यूके का आनंद ले चुके हंै। श्री वर्मा को हाल ही में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में सम्मानित किया गया। मनीष वर्मा इससे पहले गढ़वाली फिल्म अंजवाल बना चुके हैं। जिसने कई कीर्तिमान बनाये और 3 हफ्ते लगातार हाउसफुल रहने वाली पहली गढ़वाली फीचर फिल्म है। किसी गढ़वाली फीचर फिल्म के टिकट पहली बार बुक किए गए। मई शो पर बिके यह खिताब भी मनीष वर्मा की फिल्म (अंजवाल) को जाता है। पहली बार गढ़वाली दर्शकांे ने गवाली फिल्म मल्टीप्लेक्सेज में देखी। मनीष वर्मा की फिल्म अंजवाल के गाना भाई सुवा सबसे ज्यादा 96000 लोगों द्वारा देखा गया। मनीष वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी तीसरी गढ़वाली फिल्म (फ्यूंली) की शूटिंग पूरी कर ली है, जो कि अप्रैल में रिलीज होगी। श्री वर्मा अब अपनी चैथी हिंदी फीचर फिल्म (ऋतू आये ऋतू जाये) के मुहूर्त की तैयारी में व्यस्त हैं। जिसकी कहानी, गाने, स्टारकास्ट आदि फाइनल हो चुकी है। इस दौरान मदन दुलकान, भाजपा नेता कविन्द्र इष्टवाल, देवू रावत, कमनी भारती,  रमेश नौडियाल, दर्शन लाल चानना, विपिन पंवार, विजय बुटोला, चन्द्र कांत नेगी, दिनेश नेगी, ओपी डिमरी, मनोज द्विवेदी, मनोज रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *