सासंद अजय टम्टा ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की बैठक संासद अजय टम्टा द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियांे द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री टम्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, इसे देखते हुये हमें कडी निगरानी और सावधानी बरतने की जरूरत है। बाहर से आने वाले प्रावासियों से संक्रमण की बढती हुई आशंका को देखते हुये संग्दिध लोगों की जाॅच व अन्य लोगों को होम अथवा संस्थागत क्वारेन्टीन का पालन कढाई से करवाया जाय।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि संक्रमण का सामुदायिक प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसफर) में न फैले इसके लिये कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को बेहद सावधानी से किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के साथ-साथ सैनिटाइजेशन के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाय। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की किल्लत न होने पाय इसके लिये ठोस कार्य योजना बनाये। दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को समय से राशन उपलब्ध हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होंने कहा कि जनपद में काफी संख्या में प्रवासियों का आगमन हुआ है जिसे देखते हुये उनके स्वरोजगार के लिये भी कोई ठोस कार्य योजना तैयार की जाय, जिससे उन्हें गांव में ही रोजगार के साधान उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सांसद निधि से धनराशि जारी कर दी है जो उपकरण भी आवश्यक हो उन्हें क्रय कर लिया जाय। इस दौरान उन्होंने अभी तक की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सांसद को अभी तक की गयी तैयारियों व आगामी समय की कार्य योजना से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी निर्देश उनके द्वारा दिये गये उनका पालन समय से सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अभी तक के किये गये कार्यों में अवगत कराया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, पीएमएस बेस डा0 एस0सी0 गढ़कोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।
मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
अल्मोड़ा। अतिरिक्त उपजिला मजिस्ट्रेट गौरव पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसियाछाना, अल्मोड़ा में भर्ती रोगी सोबन सिंह पुत्र स्व0 हयात सिंह निवासी ग्राम नौगांव(कुनखेत) पो0 कनारीछीना, तहसील व जिला अल्मोड़ा की दिनांक 30 मई, 2020 को हुई मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जाॅच जिला मजिस्टेªट के आदेशानुसार उनके द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोबन सिंह की मृत्यु के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 10 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस को उप जिला मजिस्टेªट कार्यालय के कक्ष संख्या 22 में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।