1 Jul 2025, Tue

गौलापार के कमल ने सौराष्ट्र के खिलाफ लगाया दोहरा शतक

हल्द्वानी। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में उत्तराखंड की टीम के सदस्य व गौलापार हल्द्वानी निवासी कमल कन्याल ने दोहरा शतक ठोका। कमल ने सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार पारी खेल दर्शकों का दिल जीत लिया।
राजकोट के इंटरनेशनल स्टेडियम में उत्तराखंड के ओपनर बल्लेबाज कमल कन्याल ने दोहरा शतक ठोक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। सौराष्ट्र के खिलाफ चल रहे इस मैच में उत्तराखंड के कप्तान अखिल रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कमल ने 337 गेंदों में 29 चैके की मदद से 206 रन बनाये। उनके साथ ही कुनालवीर ने 140 व गौरव जोशी ने 120 रन बनाये। कमल गौलापार के नयागांव निवासी गंगा देवी व उमेश सिंह के पुत्र हैं। कमल वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी शतक जमा चुके हैं। कमल पिछले पांच साल से हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी के गुर सीख रहे हैं। कमल की शतकीय पारी से हल्द्वानी कोल्ट्स एकेडमी में युवा खिलाडियों ने खुशी का इजहार किया। कमल के प्रदर्शन पर कोच मनोज भट्ट, निश्चल जोशी, अनूप जखमोला, पुनीत श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, विजय आर्या, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *